चंदौली, सितम्बर 18 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जिला पंचायत संसाधन केंद्र पर बुधवार से महिला ग्राम प्रधानों के लिए चार दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। इस प्रशिक्षण में चंदौली के अलावा वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर जिलों की महिला ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। इसका शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पंचायत संचालन की बारीकियों से अवगत कराना है। प्रशिक्षकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रतिभागी केवल जानकारी प्राप्त न करें, बल्कि उन्हें अपने ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित भी करें। पहले दिन प्रतिभागियों को पंचायत व्यवस्था के महत्व, स्वागत उद्देश्य, जैविक लिंग और सामाजिक लिंग की अवधारणा, कार्यों का जेंडर आधारित विभाजन और 73वें संविधान...