एटा, मई 30 -- शुक्रवार को जिला ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र हॉल में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पीएम आवास योजना की लाभार्थी महिलाओं को प्रतीकात्मक चाबियां वितरित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को अपने जीवन के सभी पहलुओं पर नियंत्रण रखने और उन्हें सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत स्तर पर अपनी पूरी क्षमता का एहसास कराने में सक्षम बनाना। यह कार्यक्रम महिलाओं को उनके अधिकारों, अवसरों और संभावनाओं के बारे में शिक्षित करने, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें समाज में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्...