हापुड़, मई 19 -- अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौ वीं जयंती पर महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत हुई दौड़ प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बड़े जोश खरोश के साथ प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। गढ़ क्षेत्र के गांव लोदीपुर के लाला बाबू बैजल मैमोरियल इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए भाजपा की जिला मंत्री पिंकी त्यागी ने प्रिंसिपल पुष्कर चंद्र शर्मा के साथ मिलकर दौड़ और रंगोली के विशेष आयोजन का शुभारंभ किया। संचालन सहायक आचार्य शारीरिक शिक्षा अरुण हरित और प्रवक्ता संजय कुमार ने किया। सीनियर वर्ग की बालिका दौड़ में लकी रानी प्रथम, धती रानी द्वितीय और फराह तृतीय रही। सीनियर बालक वर्ग में योगेश प्रथम, शिवम द्वितीय और तनिष्क तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर बालिका वर्ग में ...