अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या,संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत चल रहे महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत थाना इनायत नगर क्षेत्र स्थित रामफेर शिवफेर महाविद्यालय निमड़ी में एक वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस महिला की सुरक्षा को अपने सर्वोच्च प्राथमिकता में रखती है। इसके अंतर्गत प्रत्येक थाना पर मिशन शक्ति केंद्र बनाए गए हैं जो केवल महिला संबंधी अपराध या उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ही समर्पित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...