गाज़ियाबाद, फरवरी 7 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बुध चौक के पास ऑटो चालक महिला सवारी के लाखों रुपये के गहने, मोबाइल और पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शिप्रा सनसिटी सोसाइटी निवासी देवेश्वरी देवी ने बताया कि मंगलवार को मोहननगर से एक ऑटो में बैठी थीं। ऑटो में चालक के साथ दो युवक और भी बैठे थे। ऑटो चालक और दोनों युवक आगे कोविड की जांच की बात करने लगे। इस दौरान पीड़िता से कहा कि वह भी गहने, मोबाइल और पैसे पर्स में रख लें। उन्होंने अंगूठी, कान की बाली, चार कड़े और मोबाइल पर्स में रख लिया। बुध चौक से पहले ऑटो चालक ने कहा कि खराबी आने की बात कहकर पीड़िता को उतार दिया। इसी दौरान ऑटो में बैठे युवकों ने पर्स छोड़कर उनका अन्य सामान फेंक दिया और ऑटो लेकर फरार हो गए। एसीपी अभिषेक श्रीवास्वत ने बता...