हाजीपुर, सितम्बर 21 -- चेहराकलां, संवाद सूत्र। विशनपुर अड़रा पंचायत की महिला सरपंच रिंकू कुमारी ने एक पत्र देकर वार्ड संख्या 13 में झुके ट्रांसफार्मर सहित बिजली तार एवं पोल को दुरुस्त कराने की मांग बिजली विभाग से की है। झुके ट्रांसफार्मर, 11हजार वोल्टेज के बिजली तार एवं पोल किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। यह स्थिति महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क में करौना चौक से सराय अफजल गांव जाने वाली सड़क किनारे वार्ड संख्या 13 में बताया गया है। पावर उपग्रिड चेहराकलां के कनीय अभियंता विवेक कुमार को सौंपे गए मांग पत्र में दर्जनों ग्रामीणों का संयुक्त हस्ताक्षर शामिल है। जिसमें समाजसेवी पवन कुमार चौरसिया, दिनेश भगत, जाहिद, शिवप्रकाश साह, दशरथ साह, मंजय, विजय, विकास, आलोक, विनय, आजाद हुसैन, अशोक भगत आदि अन्य लोगों का हस्ताक्षर शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्ता...