हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 8 नवंबर को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 100 शिक्षिकाएं और 500 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। अटल स्कूल और निजी स्कूलों की शिक्षिकाएं और छात्राओं को शामिल करने को लेकर इन दिनों सूची तैयार की जा रही है। अफसरों ने बताया कि कार्यक्रम दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से में टॉक शो, ग्रुप डिस्कशन और महिलाओं के भविष्य विजन पर चर्चा होगी। दूसरे हिस्से में झौड़ा, सांस्कृतिक नृत्य व गायन जैसे कार्यक्रम होंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। सीईओ नैनीताल गोविंद जायसवाल ने बताया कि बीते दिनों सीडीओ बैठक में शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के भागीदारी पर निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...