इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- इटावा। महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ मंगलवार को हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिनको दर्शकों व निर्णायकों ने खूब सराहा। खासतौर पर बेबी शो में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने मनमोह लिया। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान पंडाल में होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक बड़ा मंच मिलता है। उन्होंने सम्मेलन संयोजक को भी बधाई दीं। पंडाल में आयोजित इस सम्मेलन में अनुपयोगी सामग्री से निर्मित वस्तुएं, किचिन क्वीन, पूजन की थाल बनाएं, गूथे आटा का शिव परिवार बनाएं, केस विन्यास, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता क...