रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा ने 124 इन्फेंट्री ब्रिगेड नामकुम में गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में सैनिक भाइयों और समिति की बहनें पर्व मनाकर प्रफुल्लित और गदगद हुए। इस अवसर पर समिति की बहनों ने अधिकारी और 100 सैनिक भाइयों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मंगल कामना की। समिति की बहनों ने सैनिक भाइयों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मंगल कामना की। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा कराया और लड्डू का डब्बा एवं पौधे दिए। इस खूशी के मौके पर राखियां बंधवाते समय सैनिक भाइयों की आंखे नम हो गई और उन्होंने अपने मन के विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कर्नल आशुतोष कुमार की पत्नी अदिति शर्मा, ब्रिगेडियर प्रदीप सेनगुप्ता की पत्नी रमा सेन गुप...