पटना, मार्च 3 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि सोमवार को विधानसभा में बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट विकासोन्मुखी और महिला स्वाभिमान को बढ़ाने वाला है। बजट में चिकित्सा, शिक्षा, कृषि पर विशेष प्रावधान करते हुए समाज के अंतिम पायदान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समेत महिलाओं के हितों का ख्याल रखा गया है। राज्य के प्रत्येक पंचायत में गरीब कन्याओं के विवाह के लिए कन्या विवाह मंडप की स्थापना की घोषणा ऐतिहासिक कदम है। इससे गरीब भी अपनी बेटी की शादी सुसज्जित तरीके से कर सकेंगे। वह गौरवान्वित महसूस करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...