प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के रम्मा का पुरवा गांव निवासी चंद्ररेखा देवी पत्नी सुखराम यादव ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 23 जून की शाम पेड़ के विवाद में उसके पड़ोसी नारेन्द्र सिंह यादव, रणजीत सिंह यादव ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसकी 12 वर्षीय बेटी शैलजा और 11 वर्षीय बेटे बब्बू को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता चंद्ररेखा देवी की तहरीर पर पुलिस ने नारेन्द्र सिंह यादव, रणजीत सिंह यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...