लखीसराय, जुलाई 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से दो महिला समेत पांच शराब तस्कर और एक शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे पुल के निकट से पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी विनोद यादव के पुत्र इंदर यादव को 180 एमएल के 79 पीस फ्रूटी पैक कुल 14.220 लीटर विदेशी, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के तीनमोहानी मोड़ से थाना क्षेत्र के निस्ता गांव निवासी सुजीत यादव के पुत्र सोहित कुमार एवं मल्लू राम के पुत्र टिंकल कुमार को एक साथ बाइक समेत 375 एमएल के 20 बोतल कुल नौ लीटर विदेशी, हलसी थाना क्षेत्र के भानपुरा गांव स्थानीय निवासी वा...