अंबेडकर नगर, मई 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जैतपुर पुलिस ने महिला समेत पांच के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मामला पांच वर्ष पूर्व जमीन देने के नाम पर 34 लाख रुपए ठगी करने का है। नेवादा पैकोली बाजार निवासी रणजीत सिंह पुत्र राजकरन सिंह ने थानाध्यक्ष को दिए गए तहरीर में कहा कि पुत्र दिलीप कुमार सिंह को अयोध्या में व्यवसाय के लिए जमीन की आवश्यकता थी। जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले अयोध्या जिले के सदर कोतवाली के रानोपाली निवासी राजशेखर उर्फ बब्लू कोरी, बछड़ा निवासनी लीलावती, अखंड प्रताप सिंह, मधुबन व मुनौवर के साथ 17 बिस्वा जमीन का सौदा हुआ। विभिन्न तिथियों को मिलाकर उसने 34 लाख रुपए दिया और बैनामा होने के बाद 11 लाख रुपए देने के लिए एग्रीमेंट भी 28 जुलाई 2020 को कराया। आरोप है कि विभिन्न तिथियों...