सहारनपुर, सितम्बर 5 -- देवबंद कोतवाली पुलिस ने गिरोह बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरोह बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले मल्हीपुर रोड कृष्णाधाम फ्रेंड्स कॉलोनी सहारनपुर निवासी नीलम पत्नी अजीत शर्मा, कुणाल, प्रियांशु, हिम्मतनगर की इंद्रा कॉलोनी सहारनपुर निवासी रंजीत, विष्णु मंदिर वाली गली माधोनगर सहारनपुर निवासी भुवन मोहिनी कुमार गुप्ता के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। बताया कि सभी के खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन...