प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- सांगीपुर। थाना क्षेत्र के रैचनपुर गांव निवासी मो. अमीर की पत्नी आयशा बानो पांच दिसंबर को अपने घर के सामने बैठी थी। आरोप है कि इसी बीच गांव के मो. रिजवान, मो. सरफराज, रमजान अली, अब्दुल कादिर, इरफान और अल्ताफ वहां पहुंचे। घर में घुसकर आयशा बानो और परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। एसओ राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...