देवघर, अगस्त 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। दो लोगों ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई है। 69 हजार रुपए ठगी का आरोप लगाया गया है। पहला मामला मोहनपुर प्रखंड मोरने गांव निवासी माला देवी का है। पीड़िता ने जानकारी दी कि अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को बैंक कर्मी बताकर खाते से संबंधित जानकारी मांगी गई। भरोसा दिलाने के बाद ठग ने एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही खाते से 35 हजार रुपयों की निकासी कर ली गई। जब तक इसकी भनक लगी, तब तक ट्रांजेक्शन पूरा हो चुका था। वहीं दूसरी घटना पश्चिम बंगाल निवासी संता घोष के साथ हुई, जो एक सप्ताह से देवघर में किसी प्रतिष्ठान में काम करने आया है। बताया कि देवघर रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल में नेटवर्क समस्या होने पर गूगल पर एक कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। उसी दौरान एक नकल...