बहराइच, अगस्त 7 -- बहराइच/बिछिया। तमाम गांव जहां बाढ़ से घिरे है। वहीं वन्यजीव भी जंगलों में पानी भर जाने से सूखे आबादी वाले इलाकों में पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। रिसिया के कटिलिया चौराहे से सटे कटिलिया गांव में बुधवार रात खूंखार सियार ने हमला कर अधेड़ को घायल कर दिया। इस हमले के बाद आक्रामक सियार ने एक महिला को भी जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो सियार गायब हो गया। घायल अधेड़ का रिसिया सीएचसी पर इलाज कराया गया है। गंभीर रूप से घायल महिला को कटिलिया स्थित एक निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया गया है। इस हमले के बाद से इलाके में दहशत है। रिसिया थाने का कटिलिया चौराहा गांव बहराइच वन प्रभाग की नानपारा रेंज में आता है। बुधवार रात लगभग नौ बजे कपड़े की सिलाई कर रहे कटिलिया चौराहा निवासी मुबारक अली (45) पुत्र हियात अली खेत की ओर से आ रहे थे।...