देवरिया, जून 17 -- सोनूघाट, हिन्दुस्तान संवाद। संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की सुबह जहरीला पदार्थ खाने से महिला समेत दो लोगों की तबियत बिगड़ गई। परिजन इलाज के उन्हे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखकर महिला को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं युवक का इलाज देवरिया मेडिकल कालेज में चल रहा है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की रहने वाली राधिका देवी (30) पत्नी अशोक चौरसिया ने मंगलवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों की मानें तो मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर उसका पति से कहासुनी हो गया, जिसके बाद वह घर में रखा जहरीला पदार्थ खा ली। जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी, परिजन उसे आनन- फानन में इलाज के लिए मेडिकल कालेज देवरिया लेक...