बरेली, नवम्बर 23 -- इज्जतनगर पुलिस ने एक महिला समेत दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उनके कब्जे से अफीम और स्मैक बरामद हुई है। इसके अलावा बारादरी में एक बदमाश तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मोहनपुर नकटिया निवासी अमीर फैसल को पीलीभीत रोड पर बड़ी बिहार के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 522 ग्राम अफीम बरामद हुई। वीर सावरकर नगर में रहने वाली शशिबाला को सीएआरआई गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 19 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा बारादरी पुलिस ने हजियापुर निवासी अजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है। अलय के खिलाफ चोरी व गैर इरादतन हत्या समेत नौ मुकदमे दर्ज ह...