उन्नाव, मई 16 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में गुरुवार देर रात महिला सहित दो लोगों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। खैरनपुर गवासा गांव के रहने वाले राजेश ने पत्नी किरन को शुक्रवार किसी बात को लेकर डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने हालत बिगड़ती देख इलाज के लिए मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी क्रम में मियागंज कस्बा निवासी संदीप पुत्र भगवानदीन गुरुवार देर रात किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने हालत बिगड़ती देख मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसे भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...