कानपुर, मई 19 -- कानपुर। शहर में महिला समेत दो ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। जहां सचेंडी में छात्रा और चकेरी में महिला पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सचेंडी के राम सिंह का पुरवा निवासी टेंट हाउस व्यापारी अरविंद कुमार की 19 वर्षीय बेटी मुस्कान ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। परिजन ने बताया कि रविवार रात को छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। वहीं, चकेरी के कांशीराम कॉलोनी निवासी आटो चालक राजेश कुमार का रविवार रात को खाना बनाने को लेकर 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी ने विवाद हो गया। जिसके बाद संगीता ने जहारीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के...