लखनऊ, सितम्बर 21 -- इंदिरानगर के पानी गांव में पेंटर समीर रावत (32) का शव फंदे से लटकता मिला। वहीं, मुंशी पुलिया सेक्टर-डी स्थित घर में वंदना लोधी (45) का शव फंदे से लटकता मिला। वंदना का शव दो दिन पुराना हो चुका था। पानी गांव निवासी ब्रज किशोर के मुताबिक भाई समीर की पत्नी मंजू चार दिन पहले किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद मायके चली गई थी। जिसके बाद से समीर परेशान चल रहा था। तब से समीर घर पर अकेले थे। शनिवार सुबह समीर को दोस्त काम के सिलसिले में उसे बुलाना आया। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर उसने ब्रजेश को बताया। दरवाजा तोड़कर वह कमरे में पहुंचे तो समीर का शव फंदे से लटका हुआ था। वहीं, मुंशी पुलिया सेक्टर- डी स्थित घर में वंदना लोधी (45) अकेले रह रहीं थीं। पति राम सागर की मौत के बाद दूसरे के घरों में काम कर जीवन यापन कर रहीं थ...