अररिया, दिसम्बर 7 -- पलासी, (ए.सं.)। प्रखंड के पलासी टोला वार्ड संख्या आठ से एक महिला सहित तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। उक्त घटना को लेकर अपहृता के पति के द्वारा पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है, जिसमें मो. अवेश, मो. मुर्शीद, बीबी कशमीरा गांव पलासी को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि एक दिसंबर को समय करीब दस बजे दिन में बधार काम से गया था। जब वापस आया तो देखा कि उनकी पत्नी व तीन वर्षीय पुत्र घर पर नहीं है। खोजबीन के क्रम में देर शाम पता चला कि उनकी पत्नी व पुत्र को गांव के मो. अवेश के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। इस बात को लेकर मो. अवेश के घर गया तो घर पर नहीं मिला। उक्त लोगों से पूछने पर उनके साथ गाली-ग्लौज करते हुए धमकी दिया कि उनकी पत्नी व बच्चा नह...