रुडकी, मई 27 -- क्षेत्र निवासी एक महिला ने तीन लोगों पर फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री कराने और धोखाधड़ी कर खाते से पैसें निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि खेड़ी शिकोहपुर गांव निवासी पिंकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव की ही एक महिला और दो व्यक्तियों ने षड्यंत्र रचकर फर्जी तरीके से पीड़िता की कृषि भूमि की रजिस्ट्री करा ली। इसके साथ ही आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उसके खाते से करीब 12 लाख रुपए भी निकाल लिए। मामले का पता चलने पर पीड़िता ने इसका विरोध किया और अपने पैसें वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महताब अली, राम...