अमरोहा, नवम्बर 9 -- जिले में डेंगू, मलेरिया के बढ़ते मामलों के बीच जिला अस्पताल में इलाज कराने आई बुखार पीड़ित महिला समेत डेंगू की प्रारंभिक एनएस-1 रिपोर्ट में दो मरीज पॉजीटिव मिले। मरीजों को अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराते हुए इलाज किया जा रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलने के साथ ही दूसरी बीमारियों के साथ-साथ बुखार के मरीजों की लंबी कतार लगी। अस्पताल की फीवर डेस्क पर इलाज कराने आए बुखार के पांच मरीजों में डेंगू, मलेरिया के लक्षण मिले। अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में जांच के बाद शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला के अलावा मंडी धनौरा निवासी 25 साल के युवक की जांच में डेंगू की प्रारंभिक एनएस-1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई। डेंगू आशंकित मरीजों को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराते हुए इलाज किया जा रहा है। सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने बता...