लखीसराय, अगस्त 10 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार को किऊल रेलवे स्टेशन, यार्ड व परिसर से अलग-अलग एक महिला समेत चार अंतर जिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर भी बरामद किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि स्टेशन से बेगूसराय जिला के बरौनी वार्ड संख्या 10 निवासी स्व गोरेलाल सिंह के पुत्र शिव कुमार को ब्लेंडर प्राइड ब्रांड के 750 एमएल के तीन बोतल कुल 2.250 लीटर, रेलवे यार्ड से मुजफ्फरपुर जिला के मूड़ा हरलोचपुर निवासी दिनेश पंडित के पुत्र दीपक राज और ढूली बाजार निवासी स्व सुनील पोद्दार के पुत्र अभिषेक कुमार को एक साथ रॉयल स्टैग ब्रांड के 750 एमएल के 24 बोतल कुल 18 लीटर एवं रेलवे पानी टंकी के निकट से पटना जिला के कच्ची तालाब निवासी ...