गढ़वा, जून 21 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुसमही में पीएम जनमन और धरती आबा, जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ सतीश भगत, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी साहित्य अन्य लोगों ने तीन महिला समूह के सदस्यों के बीच 4.50 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है। मौके पर बीडीओ ने कहा कि योजना से वंचित आदिवासी समुदाय व आदिम जनजाति परिवार के लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से वंचित परिवारों को सरकारी लाभ उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है। बीडीओ ने कहा कि आयोजित शिविर में सभी विभागों से संबंधित 250 आवेदन पड़े। उनमें आधार कार्ड 26 लोगों को बनाया गया जबकि आयुष्मान कार्ड 36 लोगों को दिया गया। साथ ही 35 लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाया गया।...