गोंडा, नवम्बर 16 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना अंतर्गत लिलोई कला गांव के मोहित कुमार ने रविवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बहन मनीषा के साथ महिला समूह में पैसे जमा करने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद मारपीट की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस चार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित की तहरीर के अनुसार, आरोपित महिलाओं ने मोहित कुमार तथा उसकी बहन मनीषा को अपशब्द कहते हुए उनके घर में घुसकर लाठी, मुक्का और थप्पड़ों से मारपीट की। इतना ही नहीं, पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के संबंध में पुलिस ने रूबी पुत्री मनोहर, काजल पुत्री मनोहर, सुनीता देवी पत्नी मनोहर तथा मनोहर की माता निवासीगण लिलोई कला के विरुद्ध मारपीट एवं अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट पंजीकृत कर ली है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय का कह...