बिजनौर, मार्च 13 -- अपर गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं गन्ना नोडल अधिकारी मुरादाबाद परिक्षेत्र डॉ. बीबी सिंह द्वारा बिंदल शुगर मिल चांगीपुर और शुगर मिल स्योहारा के क्षेत्र में हो रहे गन्ना विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मंगलवार को अपर गन्नाआयुत ने ग्राम इसापुर मे राधारानी महिला समूह द्वारा उत्पादित गन्ने की सीडलिंग की सराहना की। उन्होंने चीनी मिलों से कहा कि महिला समूह को आवश्यक सहायता यथा बीज एवं कोकोपीट आदि मुहैया कराएं। उन्होंने ग्राम रामपुर सफ़ेद में कृषक संजीव कुमार के प्लाट पर गन्ने की बुवाई का लाइव डेमो देखा। ग्राम पूरनपुर नगला के कृषक करन सिंह के खेत पर आरएमडी मशीन द्वारा पेडी प्रबंधन गन्ने का निरीक्षण किया। ग्राम अस्गरीपुर के कृषक अनिल कुमार के खेत पर ट्रेंच विधि द्वारा बंसतकालीन गन्ना बुवाई का निरीक्षण किया। ग्राम हसुपुरा के गन्न...