हजारीबाग, दिसम्बर 15 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के विजैया पंचायत में उर्मिला देवी और उसके पुत्र के साथ मारपीट की गई। मारपीट में घायल महिला और उसके पुत्र का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल किया गया। उर्मिला देवी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उर्मिला देवी ने बरही थाना में आवेदन देकर बताया है कि वह महिला समूह कमेटी का पैसा मांगने कार्तिक रविदास के पास गई थी। इसी बीच कार्तिक रविदास और उसके परिजन पत्थर से मारकर उन्हें घायल कर दिया। जब उसका पुत्र उसे बचाने आया तो उसके साथ भी उनलोगों ने मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...