भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महिला सशक्तीकरण की दिशा में गुरुवार को नगर निगम सभागार में केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय ने एक विशेष शिविर लगाया। जिसमें 52 स्वयं सहायता समूहों ने स्वरोजगार के लिए ऋण संबंधी आवेदन दिए। बैंक ने सभी आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर दी। इस पहल के तहत प्रत्येक समूह को दो से चार लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कुल 1.5 करोड़ रुपये का वितरण होगा। इसका सीधा लाभ लगभग 550 महिलाओं को मिलेगा जो अपने छोटे व्यवसाय शुरू करने या उन्हें विस्तार देने का सपना देख रही हैं। बैंक के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की डे-एनयूएलएम योजना के तहत इन ऋणों पर चार प्रतिशत ब्याज सब्सिडी मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...