हल्द्वानी, मार्च 18 -- हल्द्वानी। चेष्टा विकास कल्याण समिति और नाबार्ड के सहयोग से शीशमहल रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव का समापन ऐपण प्रतियोगिता के साथ हुआ। मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह सजवाण, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से सहायक महाप्रबंधक केएस शर्मा और लीड बैंक अधिकारी अमित वाजपेई ने आयोजन की सराहना की। विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन दिवस पर डीडीएम मुकेश बेलवाल ने कहा कि नाबार्ड की ओर से भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराए जाएंगे। चेष्टा की अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार ग्रामीण भारत महोत्सव का आयोजन हुआ है। इससे स्थानीय महिला समूहों को अपने उत्पादों के लिए बाजार मिला है। कार्यक्रम पर स्थल पर बनाए गए कुमाउनी सेल्फी प्वाइंट...