मुंगेर, जून 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने स्वरोजगार और योजनाओं के लाभ से जुड़ी कई मांगें रखीं। लेकिन, सबसे प्रमुख मांग रही महिला समूहों को दिए जा रहे ऋण पर ब्याज दर को घटाकर 4 प्रतिशत करने की। यह मांग महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और उद्यमिता को मजबूती देने की दिशा में एक अहम संकेत है। इस महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से न केवल महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, बल्कि उनकी समस्याओं जान समझने का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि नीति-निर्माण में उनकी मांग एवं उनके विचारों को भी शामिल किया जा सके। मुंगेर जिले में महिलाओं की आकांक्षाओं और समस्याओं को जानने के लिए संवाद रथ के माध्यम से 48 दिनों से चल रहे 'महिला संवाद कार्यक्रम' में जीविका दीदियों ने खुलकर अपनी ...