धनबाद, जुलाई 4 -- महुदा। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के आईसीआरपी टीम की ओर से गुरुवार को पंचायत सचिवालय कांड्रा में महिलाओं के बीच ग्रामसभा का आयोजन किया गया। सभा में आईसीआरपी टीम की ओर से पंचायत में गठित महिला समूह के सदस्यों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की जानकारी दी। आईसीआरपी सदस्य कुंती देवी ने कहा कि कांड्रा पंचायत में दस समूह का गठन किया गया है। जेएसएलपीएस की ओर से महिला समूहों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। मौके पर मुखिया रिंकू देवी, पूर्व मुखिया धनेश्वर महतो, कुंती देवी, गीता देवी, पिंकी देवी, प्रीति देवी, सीता देवी, गंगा देवी, शांति कुमारी, जुली कुमारी, मधु कुमारी, सुगा देवी, कांति कुमारी, बिलिया देवी, सोनी देवी, आभा कुमारी, मंजरी देवी, मीनु कुमारी आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...