धनबाद, सितम्बर 19 -- भौरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र की दीक्षा महिला मंडल आकांक्षा महिला समिति के द्वारा गुरुवार को भौरा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप रहने वाले एक अत्यंत गरीब मां और अंधे बेटा को समिति के द्वारा दो महीना का राशन दिया गया। आकांक्षा महिला समिति की अध्यक्ष व क्षेत्र के महाप्रबंधक जेसी राय की पत्नी राजश्री राय ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि लतिका देवी उम्र करीब 60 वर्ष उसका एक मात्र अंधा बेटा सूरत मोदक अत्यंत गरीब है। उनकी स्थिति को देखते हुए समिति ने उन्हें अपने तरफ से आर्थिक सहयोग करने का बीड़ा उठाया। श्रीमती राय ने कहा कि इस उम्र में अपने अंधे बेटे का पेट भर रही है। साथ ही अपना गुजर बसर कर रही हैं यह काफी बड़ी बात है। इस अवसर पर राजश्री राय, पुष्प लता, पायल कुमारी, भारती कुमारी, अंतरा आराधना आदि समिति के सदस्य थी।

हि...