औरैया, दिसम्बर 12 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा तैयार की गई मशरूम की पहली फसल को दो हजार रुपए में क्रय कर महिला समूह का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने समिति की महिलाओं द्वारा शुरू किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि घर बैठकर मशरूम उत्पादन महिलाओं के लिए आर्थिक स्वावलंबन का प्रभावी माध्यम बन सकता है। जिलाधिकारी ने समिति की सदस्यों से कहा कि वे अन्य महिला समूहों को भी मशरूम उत्पादन की तकनीक सिखाएं, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस कार्य से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि मशरूम न केवल पौष्टिक होता है बल्कि इसकी बाजार में अच्छी कीमत भी मिलती है, जिससे महिलाओं को नियमित आय प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि शासन की ...