गोपालगंज, जून 30 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। शहर के सटे चैनपट्टी में स्थित पुलिस लाइंस में रविवार को सभी महिला उप निरीक्षक को एफएसएल से जुड़ी जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफएसएल से जुड़ी सारी जानकारियां दी गईं। बता दें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नौकरी में आने के तुरंत बाद आईपीएस से लेकर सब इंस्पेक्टर तक सभी को एफएसएल से जुड़ी जानकारी देते हुए प्रशिक्षित करना है। ताकि उन्हें अनुसंधान करने में किसी भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने और बेहतर करने को लेकर पुलिस लाइंस में जिले के अलग-अलग थानों में तैनात सभी महिला सब इंस्पेक्टर को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधिकारियों को फॉरेंसिक साइंस के अधीन अलग...