देवरिया, नवम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी संजीव सुमन ने बुधवार को भलुअनी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि महिला संबंधित अपराध पर त्वरित कार्रवाई करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी दोपहर को भलुअनी थाने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले थाना परिसर, अभिलेखों, मालखाना, हवालात, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, महिला सहायता कक्ष, बीट सूचना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाने का प्रत्येक कर्मी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहे तथा जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता एवं तत्परता बरतें। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करें। इसमें ...