लखनऊ, फरवरी 1 -- जोन छह में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने शनिवार को गए कार्यदायी संस्था एलएसए के कर्मचारी ने वहां पहले से काम कर रही महिला संविदा सफाई कर्मचारियों से अभद्रता कर दी। इस पर उनके साथी सफाई कर्मचारी भड़क गए। विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष चौक थाने पहुंचे। यहां कार्यदायी संस्था के कर्मचारी के लिखित माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। जोन छह में सफाई का कार्य कर रही विभिन्न एजेंसियों से जुड़ीं महिला संविदा सफाई कर्मचारी रीना, सुनैना, पिंकी, श्यामा और अनीता ने चौक थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि हम चारों शनिवार की सुबह वार्ड में सफाई करने के बाद चौक चौराहा पर बैठी थीं। वहां अन्य सफाई कर्मचारी भी थे। तभी एक गाड़ी आकर रुकी और उसमें से उतरे लोग हमसे गाली-गलौज करने लगे। हमारी फोटो खींचने लगे। हमने आपत्ति ...