कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में विशेष पहल की गई। इस दौरान अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने महिला सफाईकर्मियों को पीपीई किट का वितरण किया। कहा कि महिला सफाईकर्मियों की सुरक्षा नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीपीई किट मिलने से उन्हें स्वच्छता कार्यों के दौरान आवश्यक सुरक्षा प्राप्त होगी तथा वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुरक्षित तरीके से कर सकेंगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...