अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले महिला सफाई कर्मचारी को पत्थर मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने होटल मालिक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार सुबह मसूदाबाद चौराहे के पास कर्मचारी सफाई कर रहे थे। तभी नाला सफाई के दौरान बंधा लगाने लगे। इसे लेकर पास के ही देव होटल के मालिक, स्टाफ व अंजली पत्नी कमल ने विरोध शुरू कर दिया। इसे लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते आरोपी पक्ष ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और छतों से पथराव कर दिया, जिसमें महिला कर्मचारी बबली के हाथ में पत्थर लग गया था। इसके विरोध में सफाई कर्मियों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया था। मामले में सुकमा के सर्किल मैनेजर तेजवीर चौधरी ने तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर बन्नादेवी एसपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ...