लखनऊ, सितम्बर 23 -- नाका में नेवले ने एक महिला सफाई कर्मचारी को मंगलवार सुबह काट लिया। नेवले के काटने से महिला कर्मचारी बेहोश होकर गिर गई। मौके पर मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने तुरंत ही महिला को बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया। कुछ ही देर बाद हालत नाजुक होने पर उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ गया। वेंटिलेटर सपोर्ट पर महिला की निगरानी डॉक्टरों की टीम कर रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला के इलाज के 24 से 48 घंटे अहम हैं। नगर निगम की संविदा महिला सफाई कर्मचारी गीता (45) नाका चौराहा स्थित शीतला देवी धर्मशाला के पास सड़क पर मंगलवार सुबह रोजाना की तरह से सफाई कार्य कर रही थी। इसी बीच एक नेवला पास आया और उसके हाथ को नोंच लिया। नेवले के काटने से महिला ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास सफाई कार्य कर रहे ...