धनबाद, जनवरी 28 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया थाना क्षेत्र के कपड़ा पट्टी में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। सोमवार को एक दलित महिला सफाईकर्मी की बीच सड़क पर एक दुकानदार ने झाड़ू से जमकर पिटाई की। दुकानदार ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए महिला को पीटा, जिससे उनके पैर और सिर में कई जगह चोटें आई हैं। घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़िता मंजू देवी झरिया कोयरीबांध की रहने वाली हैं। घटना के बाद पीड़िता ने मोहल्ले की दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों के साथ झरिया थाना पहुंचकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रोज़ की तरह सफाई कार्य कर रही थीं, इसी दौरान दुकानदार सुनील केशरी ने उन्हें बुलाकर अलग-अलग जगह सफाई करने को कहा। पास में गंदगी (शौच...