चंदौली, अप्रैल 15 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में बीते 30 मार्च को घर में पाइप लाइन का कनेक्शन करा रहे गोपाल पटेल से सपा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल का विवाद हो गया था। इस दौरान नाराज होकर सपा नेत्री ने रिश्ते में जेठ गोपाल पटेल को गाली देते हुए थप्पड़ मार दी। वही ईंट का टुकड़ा उठाकर धमकी देने लगी। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत मुगलसराय कोतवाली में दी। पुलिस बीते 12 अप्रैल को सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई करने में जुटी है। शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि गोपाल पटेल के तहरीर पर महिला सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद पीड़ित गोपाल सिंह ने मुग़लसराय थाने पर जाकर घटना के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर गार्गी सिंह क...