सिमडेगा, जुलाई 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला उपभोक्ता आयोग सिमडेगा की महिला सदस्य लता तिर्की को उनके कार्यकाल की समाप्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। श्रीमती तिग्गा 2004 से आयोग की स्थापना के समय से ही कार्यरत थीं और लगातार चार बार महिला सदस्य के रूप में सेवाएं देती रहीं। सोमवार को विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कहा गया कि उन्होंने अपने कार्यो को ईमानदारी पुर्वक निर्वाहन किया। रविंद्र कुमार ने कहा कि लता तिर्की ने आयोग की गरिमा बनाए रखते हुए महिला सदस्य के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। सभी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में उनके योगदान और कार्यकुशलता की सराहना की गई। मौके पर समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...