लखीसराय, मई 24 -- चानन। निज संवाददाता भलूई पंचायत के रमलबीधा कुराव टोला स्थित खेत में गुरूवार को सरकार एवं जीविका दीदी की संयुक्त पहल से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनकी सामाजिक -आर्थिक आकांक्षाओं को प्रत्यक्ष रूप से समझाने की कोशिश की गई। कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड समन्वयक इन्द्रभूषण सिंह के साथ ही भीओ द्वारा महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेा पत्र का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा महिला साक्तिकरण की दिाा में क्रियांवित महत्वाकांक्षी योजनाएं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला आरक्षण, नाामुक्ति अभियान, बाल विवाह एवं देह...