लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- लखीमपुर। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम महिला संविदा परिचालक की तैनाती कर रहा है। इसमें अभी 25 अप्रैल तक आनलाइन और आफलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। इसके लिए गोला और लखीमपुर डिपो में आफलाइन आवेदन हो रहे हैं। लखीमपुर केंद्र प्रभारी नफासत अली ने बताया कि महिला संविदा परिचालक की तैनाती करने को आवेदन 25 अप्रेल तक लिये जा रहे है। इसमें इंटर पास एनसीसी,एनएसएस, स्काउटगाइड को वरियता दी जा रही है। इसमें आन लाइन और आफलाइन दोनो तरह से आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ आफलाइन के लिए गोला और लखीमपुल डिपो कार्यालय में भी आवेदन लिये जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...