बिहारशरीफ, मई 14 -- महिला संवाद से महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास फोटो: संवाद नगरनौसा: नगरनौसा के बोधी बिगहा गाँव में महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएँ। नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड के रामपुर पंचायत के बोधी बिगहा गाँव में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। जीविका की पहल से एलईडी स्क्रीन के जरिए बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इससे गाँव की सैकड़ों महिलाओं को साइकिल, पोषाक, जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और आरक्षण से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने का रास्ता दिखा। बीपीएम जीविका अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी देना इसका लक्ष्य था। स्क्रीन पर योजनाओं के फायदे और आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। इससे महिलाएँ अब इन योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगी। स्थानीय अंजना कुमारी ने कहा कि ...