हाजीपुर, मई 14 -- हाजीपुर। नि.सं. राज्य सरकार की ओर से जिले में चल रहे तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा ने समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों से डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद कार्यक्रम तथा 'आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम की प्रगति की अपडेट जानकारी ली। जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल पदाधिकारियों को तीनों कार्यक्रमों की सफलता के लिए फील्ड में लगातार सक्रिय रहने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अलग-अलग टोला में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करें तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। चेतावनी भी दी गई कि अनुपस्थित पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अनुसूचित जाति टोलो मे...