कटिहार, मई 28 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में 16 प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे महिला संवाद में अब तक 30 हजार के करीब आवेदन जमा हुए है। इन आवेदनों की स्कूटनी करके विभागवार भेजा जा रहा है। इसकी गति काफी धीमी है। इसको लेकर डीएम के आदेश के बाद डीडीसी अमित कुमार डीपीएम जीविका को निर्देश किया कि जो भी समस्या पंचायत स्तर पर आवेदन आया है। उसे संबंधित विभागवार को भेजा जाए। साथ ही विभागवार सात दिनों के अंदर उसका जवाब मांगा गया है। विभाग बताये कि महिला संवाद में जो भी शिकायतें आयी है। उसे दूर करने की दिशा में क्या काम चल रहा है। निष्पादन की प्रक्रिया में तेजी लाया जाए। ग्रामीण विकास और पंचायती राज के मामले अधिक 30 हजार के करीब आए आवेदनों में नौ हजार के करीब ग्रामीण विकास विभाग और पांच हजार के करीब पंचायती राज के मामले अधिक आ रहे है। डीपीए...